मीडियम प्रोजेक्ट के पास पैर फिसलने से माँ बेटी की मौत, पिता को बचाया; दरियापुर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना
अमरावती के दरियापुर (अमरावती दरियापुर) तालुका में ढुंग्शी बैराज मध्यम परियोजना में माँ बेटी का दुखद अंत हो गया है। हालांकि पिता को बचा लिया गया है। मृतकों की पहचान प्रिया गौरव तायडे (28) और बेटी आराध्या (2 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि गौरव सुरेश तायड़े (32) को कुछही देर में बचा लिया गया।
अकोला जिले के मुर्तिजापुर ताल...