कचरा नाली में फेक ने से मना किया तो लेली जान

सत्र न्यायाधीश एस.बी. अग्रवाल की अदालत ने कन्हान क्षेत्र में एक वृद्धा की हत्या करने के मामले आरोपी पृथ्वीराज चव्हाण को सश्रम कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई है। आरोपी को ग्रापं की नाली में कचरा डालने से मना करने पर उसने 70 वर्षीय नर्मदाबाई श्यामराव पुरे की हत्या कर दी थी।

पुलिस के अनुसार नांदगांव कन्हान निवासी रे...