नागपुर में स्व. भानुताई गडकरी मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर का भव्य उद्घाटन

नागपुर के लष्करीबाग इलाके में स्व. भानुताई गडकरी मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर का भव्य उद्घाटन मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों संपन्न हुआ। यह केंद्र विशेष रूप से गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ती दरों पर अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने उद्घाटन के अवसर पर कहा, “स्वास्थ्य सेवा में सेवा भावना के साथ-साथ संवेदनशीलता भी जरूरी है। नितिनजी में ये दोनों खूबियाँ हैं। उन्होंने अपनी माता के नाम पर यह डायग्नोस्टिक सेंटर खोलकर समाजसेवा की एक मिसाल पेश की है। यह केंद्र स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।”

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने भी अपनी माता स्व. भानुताई गडकरी के संघर्षों और समाजसेवा के संस्कारों को याद किया। उन्होंने कहा, “मेरी मां हमेशा कहती थीं कि जितना गरीबों की मदद करोगे, उससे ज्यादा भगवान देगा। उन्हीं के आशीर्वाद और मूल्यों से मैं आज जो भी कर पा रहा हूँ, वह संभव हुआ है।”

श्री गडकरी ने बताया कि इस सेंटर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की मशीनों द्वारा निम्न दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी, जैसे:

MRI स्कैन – सिर्फ ₹1200/-

CT स्कैन – सिर्फ ₹800/-

डायलिसिस – ₹700/- (मनपा से आने पर ₹250/-)

डिजिटल एक्स-रे – ₹100/-

40 प्रकार की पैथोलॉजी टेस्ट्स – ₹300/-

इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी अध्यक्षता में उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में नागपुर के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे, संस्था की अध्यक्षा श्रीमती कांचन गडकरी, राज्यमंत्री आशिष जयस्वाल, भंते आनंद थेरा (महाबोधि सोसायटी, बेंगलुरु), रामकृष्ण मठ नागपुर के अध्यक्ष राघवेंद्र स्वामी, पूर्व राज्यमंत्री सुलेखा कुंभारे, संघ के राजेश लोया, एएमटीजेड (विशाखापत्तनम) के निदेशक डॉ. जितेंद्र शर्मा और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।