गांजे की लत ने फिर धकेला अपराध की ओर, पांचपावली पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा

Addiction to marijuana again pushed him towards crime, Panchpavli police caught a cunning thief

नागपुर: जेल से छूटने के कुछ ही दिनों बाद गांजे की लत ने एक युवक को दोबारा अपराध के रास्ते पर ला खड़ा किया। पांचपावली पुलिस ने आदर्श नगर से चोरी हुई एक्टिवा की जांच के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन चोरी की गई दुपहिया गाड़ियाँ बरामद की हैं।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान निशांत उर्फ हनी पाली के रूप में हुई है। वह पहले भी कबाड़ चोरी के मामले में जेल की सजा काट चुका है। हाल ही में रिहा होने के बाद गांजा खरीदने के लिए पैसों की जरूरत ने उसे फिर अपराध की ओर धकेल दिया।

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

पुलिस के अनुसार, निशांत ने आदर्श नगर में रहने वाली एक छात्रा की एक्टिवा स्कूटी को उसके घर के सामने से चुरा लिया था। जांच के दौरान पुलिस ने उसे उसी स्कूटी पर घूमते हुए पकड़ लिया, जिससे उसकी करतूत का पर्दाफाश हो गया।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने इससे पहले और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।