कामठी से गुजरने वाले जबलपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का होगा विस्तार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले की कई सड़कों से जुड़े मुद्दे सुलझाए गए। इस बैठक में कामठी शहर के लिए भव्य व्यापारिक संकुल (कॉम्प्लेक्स) के निर्माण को भी मंजूरी दी गई।

पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की मांगों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति दे दी है। नागपुर, 13 जुलाई – कामठी शहर से जबलपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है। यहां हमेशा ट्रैफिक जाम की समस्या रहती थी। इसी को देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि कामठी शहर के इस मार्ग को 18 मीटर चौड़ा किया जाएगा।

अभी इस सड़क की चौड़ाई अतिक्रमण की वजह से सिर्फ 7 मीटर रह गई है, जिसके कारण बार-बार जाम लगता था। अब इस निर्णय के बाद कामठी के विकास को गति मिलेगी। बैठक में निर्देश दिया गया कि जिला प्रशासन, नगर परिषद और मेट्रो मिलकर इस मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाएंगे। 1912-13 के सर्वे के अनुसार सड़क की 18 मीटर माप लेकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

कामठी में बनेगा भव्य व्यापारिक संकुल

बस स्टॉप, नगर परिषद और तहसील कार्यालय परिसर के पास मेट्रो स्टेशन के आसपास नजूल की जमीन पर भव्य व्यापारिक संकुल बनाने की मंजूरी भी इस बैठक में दी गई। इसमें व्यापारियों को दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी।

जिले के कई मार्गों को मंजूरी

इस बैठक में जिले के ग्रामीण इलाकों की लंबित सड़क परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इनके लिए निधि की मांग की। इसमें –

  • खरांगना – कोंढाळी – काटोल – सावरगांव – वडचिचोली मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देना,
  • मौदा – माथनी – चापेगड़ी – कुही राज्य मार्ग के लिए निधि देना,
  • कारंजा – लोहारीसावंगा – भारशिंगी – खरसोली – नरखेड – मध्यप्रदेश सीमा तक के राष्ट्रीय राजमार्ग के डीपीआर को मंजूरी देना,
  • नागपुर – छिंदवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे फ्लाईओवर से कोराडी नाका से ऑर्चिड स्कूल तक सड़क निर्माण करना,
  • श्री कोराडी महालक्ष्मी मंदिर के महादेव टेकड़ी से हनुमान मंदिर तक रोप-वे के लिए निधि देना,
  • दहेगांव – कामठी – अजनी – बडोदा – कुही राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए निधि देना,
  • गोंडखैरी – भंडारा बायपास के सर्विस रोड और पांजरा के मुख्य चौक के सड़क निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई।

ड्रैगन पैलेस मेट्रो स्टेशन पर भी चर्चा

ड्रैगन पैलेस, कामठी में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन पर चर्चा की गई। नीलम लॉन और शुक्रवार बाजार के विकास के दौरान वहां रह रहे लोगों के लिए 30% जगह पर पुनर्वास और बाकी जमीन पर फूड कोर्ट, मॉल व अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित करने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में विधायक कृष्णाजी खोपड़े, प्रविण दटके, चरणसिंह ठाकुर, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, नागपुर सुधार प्रन्यास के सभापति संजय मिना, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता नंदनवार समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।