कामठी में दिनदहाड़े चाकू से हमला, एक युवक गंभीर रूप से घायल

Knife attack in broad daylight in Kamthi, a youth seriously injured

कामठी: स्थानिक जुनी कामठी पुलिस थाना क्षेत्र में गोयल टॉकीज चौक स्थित सोनू रेडीमेड दुकान के सामने पुराने विवाद को लेकर पूछताछ के दौरान हुई बोलचाल बहस में बदल गई जिसे विवाद इतना बढ़ गया

कि आरोपी ने जान से मारने की नीयत से एक युवक की पीठ पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना कल 18 अप्रैल को दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास हुई।

घायल युवक का नाम सजमान अहमद अंसारी पिता जावेद अंसारी, उम्र 21 वर्ष, निवासी आमना मस्जिद के पास, कामगार नगर, कामठी है, जबकि आरोपी का नाम शेख उवैस शेख मकसूद, उम्र 21 वर्ष, निवासी इस्माईलपुरा, कामठी बताया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले घायल युवक और आरोपी के बीच हुए झगड़े को लेकर पूछताछ करने के उद्देश्य से घायल शिकायतकर्ता सजमान अंसारी अपने मित्र इमरान अंसारी (उम्र 18 वर्ष), मोहम्मद अमान अंसारी (उम्र 21 वर्ष), और मोहम्मद वैनुद्दीन (उम्र 18 वर्ष), सभी निवासी कामगार नगर, कामठी, के साथ घटनास्थल पर पहुँचा। पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच फिर से तीखी बहस हो गई, जो देखते ही देखते खतरनाक रूप ले बैठी।

इस दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर शिकायतकर्ता सजमान अंसारी की पीठ पर चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।