कामठी में शोभायात्रा के दौरान मोबाइल छीनाझपटी, पुलिस ने चोरों को धरदबोचा

कामठी शहर में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान एक युवक से मोबाइल छीनकर भागने वाले दो चोरों को जुनी कामठी पुलिस ने तकनीकी जांच और साइबर सेल की मदद से चंद दिनों में गिरफ्तार किया है। 6 अप्रैल की रात, 17 वर्षीय त्रिशांक देशमुख शोभायात्रा में हिस्सा ले रहे थे और वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे, तभी एक अज्ञात युवक ने उनके हाथ से ओपो कंपनी का मोबाइल छीन लिया। इस घटना की रिपोर्ट जुनी कामठी थाने में दर्ज की गई थी। पुलिस की सघन तकनीकी जांच और डीसीपी झोन 05 की साइबर टीम के लोकेशन ट्रैकिंग के चलते सुराग मिला और दोनों आरोपी – सुरेंद्र शेखावत (23) और जतिन बागड़े (22) को दबोचा गया। चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई पीएसआई मिलिंद मेश्राम और उनकी टीम ने अंजाम दी। पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता से कामठी में कानून व्यवस्था पर आम नागरिकों का विश्वास और मजबूत हुआ है।