4650 फर्जी वोटर के खिलाफ प्रा. अवंतिका का बड़ा कदम, फॉर्म 7 तहसील में जमा

दिनांक 16 जुलाई 2025 को बिडगांव क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया के दौरान पाये गये फर्जी मतदाताओं के खिलाफ प्रा. अवंतिका लेकुरवाले ने पहल की है। इस संदर्भ में कुल 4650 मतदाताओं के खिलाफ ‘फॉर्म 7’ भरकर कामठी तहसीलदार कार्यालय में जमा किए गए हैं।

प्रा. लेकुरवाले ने कहा कि मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखना लोकतंत्र का एक मूलभूत सिद्धांत है। लेकिन बिडगांव क्षेत्र में मिले फर्जी मतदाताओं के कारण चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं।

इस बारे में प्रा. लेकुरवाले ने स्पष्ट किया, “मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अवैध हस्तक्षेप होना अत्यंत गंभीर मामला है। चुनाव पारदर्शी रखने के लिए फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाना जरूरी है।”

उन्होंने कहा कि एक ही क्षेत्र से इतनी बड़ी संख्या में – 4650 फॉर्म 7 – जमा होना गंभीर विषय है। प्रशासन को इस पर तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।

इस कार्रवाई के चलते चुनाव व्यवस्था की कार्यक्षमता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े हुए हैं। आगामी चुनाव निष्पक्ष हों, इसके लिए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।

इस अवसर पर आशिष मल्लेवार, दिशाताई चणकापूरे, पंकज ढोरे, दिलीप वंझारी, नंदु खेटमले, सुधाकर ठवकर, विलास गावंडे, दिगंबर हजारे, प्रज्वल वासनिक, सुष्मा वासनिक, छाया पिंपलकर, किरण हटवार, लता धाकड़, प्रमोद पाटील, जानकीप्रसाद ठाकरे, शिवानंद सहारे, लक्ष्मी चौधरी, कांताबाई रामटेके, गीता गौतम, ममता चौधरी, सोनू राणे, आरती भगत, लता जांगड़े, मनीषा कोसरे आदि उपस्थित थे।