होटल पैराडाइस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, रूसी महिला रेस्क्यू

पिटा एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नागपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच की सोशल सिक्योरिटी ब्रांच (SSB) ने बुधवार को एक रूसी महिला को सेक्स तस्करी रैकेट से मुक्त कराया, जो तहसील पुलिस थाना क्षेत्र के CA रोड स्थित होटल पैराडाइस से संचालित हो रहा था। यह कार्रवाई 2 जुलाई को शाम 5:30 बजे से 3 जुलाई 2025 की सुबह 1:55 बजे तक होटल की चौथी मंजिल के रूम नंबर 403 में की गई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 143(2)(3) और अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया। यह अपराध क्रमांक 449/2025 तहसील पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ।
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान रश्मि आनंद खत्री (49), निवासी प्लॉट नंबर 65, गोविंदगढ़, शांतिनिकेतन कॉलेज के पास, उप्पलवाड़ी, कामठी रोड, नागपुर के रूप में हुई है। वहीं, कृष्णकुमार उर्फ राधे देशराज फरार है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल ₹39,010 का माल जब्त किया, जिसमें DVR सिस्टम (₹3,000), कंडोम पैकेट (₹10), नकद ₹5,500, रियलमी मोबाइल (₹15,000), नार्ज़ो मोबाइल (₹15,000) और काउंटर टेबल पर रखा रजिस्टर बुक (₹500) शामिल है।
रेड के दौरान पुलिस ने एक रूसी महिला को तस्करी से बचाया। मेडिकल जांच के बाद उसे तहसील पुलिस के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार महिला रश्मि खत्री को कानूनी प्रक्रिया के तहत नोटिस देकर रिहा किया गया।
इस कार्रवाई में पीआई गजानन गुल्हाने, एपीआई शिवाजी नर्नावरे, एचसी किशोर ठाकरे, एनपीसी शेषराव राऊत, पीसी अश्विन मांगे, कुनाल मसराम, समीर शेख, कुनाल बोडखे, नितिन और डब्ल्यूपीसी पूनम शेंडे शामिल थे। फरार आरोपी की तलाश और इस तस्करी रैकेट की पूरी जड़ तक पहुंचने के लिए जांच जारी है।