कामठी में दो बाइक चोर गिरफ्तार, एक लाख रुपये की मोटरसाइकिल जब्त

जुनी कामठी थाना क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के बुटीबोरी एमआईडीसी थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर एक लाख रुपये मूल्य की दो मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।
11 मई 2025 को जुनी कामठी थाना क्षेत्र में और 8 फरवरी 2025 को बुटीबोरी एमआईडीसी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग बाइक चोरी के मामले दर्ज किए गए थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने लगे। पीछा कर उन्हें पकड़ने के बाद पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आर्यन अरुण कोरी (उम्र 21 वर्ष, निवासी केवलारी, जिला सिवनी, मध्य प्रदेश) और रोहित वामन गजभे (उम्र 21 वर्ष, निवासी वरोरा, जिला चंद्रपुर) बताए।
पुलिस ने उनकी तलाशी के दौरान उनके पास से एक रॉयल एनफिल्ड बुलेट (क्रमांक MH-49-AF-3010, अनुमानित कीमत ₹60,000) और एक हीरो स्प्लेंडर (क्रमांक MH-35-AV-1567, अनुमानित कीमत ₹40,000) बरामद की। जब्त कुल माल की कीमत लगभग ₹1,00,000 आंकी गई है।
इस कार्रवाई को नागपुर शहर के डीसीपी परिमंडल 5 श्री निकेतन कदम और एसीपी कामठी डिवीजन श्री विशाल क्षीरसागर के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। इस अभियान में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री प्रशांत जुमडे, सहायक पुलिस निरीक्षक श्री मनीष हिवरकर, उप निरीक्षक मिलींद मेश्राम, हेड कांस्टेबल मधुकर निखाडे और नाईक पुलिस शिपाई श्रीकांत भिष्णुरकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि उनसे और भी चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है।