23 सामाजिक संस्थाओं द्वारा 19 फरवरी को मनाई जाएगी छत्रपति शिवाजी जयंती।

कामठी : शहर के सर्व सामाजिक संस्था की ओर से 19 फरवरी को 390 वी छत्रपति शिवाजी जयंती मनाई जाएगी।

इम्लीबाग स्तिथ मुस्लिम लायब्रेरी में आयोजित पत्र परिषद में छावा मराठा संघठन के नागपुर जिला अध्यक्ष नियाज़ सिंघानिया , कामगार नेता विजय पाटील व मुफ़्ती अनिक , शुभम बावनगड़े ने बताया कि इस मौके पर शहर के 23 विभिन्न संस्थाओं के सभी समाज के लोग सुबह 10 बजे गांधी चौक से पदयात्रा कर गोयल टॉकीज रोड , शिवाजी चौक पर स्थित छत्रपति महाराज शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। उक्त संस्थाओ द्वारा शाम 5 बजे रुईगंज मैदान में एक सभा आयोजित की गयी है । वहां शिवाजी के सम्मान में संबोधित किया जाएगा।

सभा मे जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता कामगार नेता विजय पाटील करेंगे व आंबेडकरी विचारक प्रा भाऊ लोखंडे के हस्ते उद्घाटन किया जायेगा । प्रमुख अतिथि के रूप में महाराष्ट्र मुस्लिम आरक्षण परिषद के अध्यक्ष हाजी प्रा जावेद पाशा , प्रबोधनकार विशेष फुटाने , मुफ़्ती शोएब , मुफ़्ती अनिक , जमात ए इस्लाम ए हिन्द कामठी अध्यक्ष मज़हर इमाम , सामाजिक कार्यकर्ता शिवेंद्र मसराम उपस्थित रहेंगे

कार्यक्रम के सफलतार्थ हेतु आव्हान मौलाना मुमताज़ , मुफ़्ती फ़ैयाज़ , ज़ियाउल रहमान , प्रा दुर्योधन मेश्राम , शुभम बावनगड़े , हरिचंद लोखंडे ,अज़हर मलिक , आरिफ नागाणी , अमोल चिमनकर , प्रशान्त बंसोड , ओमप्रकाश मेंढे , रवि चहान्दे आदि ने किया है।

Published
Categorized as Events