Operation Sindoor: भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर की सटीक कार्रवाई

भारतीय सशस्त्र बलों ने कुछ समय पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर सटीक हमला किया। ये वे स्थान थे जहाँ से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था।
इस अभियान में कुल 9 जगहों को निशाना बनाया गया है।
भारतीय सेना की यह कार्रवाई बहुत ही सोच-समझकर, संतुलित और गैर-उकसावे वाली रही है। इस हमले में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। भारत ने लक्ष्य चुनने और कार्रवाई करने में काफी संयम दिखाया है।
यह कदम पहलगाम में हुए उस बर्बर आतंकी हमले के बाद उठाया गया है जिसमें 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस हमले के ज़िम्मेदारों को सज़ा दी जाएगी।

आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर और अधिक जानकारी साझा की जाएगी।