अमीश देवगन ने अजमेर के सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज को बताया लुटेरा, मचा बवाल
अपने विवादित शो को लेकर चर्चा में रहने वाले news18 के एंकर अमीश देवगन ने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। जिसमे उन्होने ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती को लुटेरा करार दिया।
अपने मथुरा-काशी से जुड़े एक टीवी न्यूज़ कार्यक्रम के दौरान अमीश देवगन ने हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज को चिश्ती लुटेरा कहा। धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर उन्होने कहा कि चिश्ती लुटेरा आया और उसके बाद लोगों ने धर्म बदला। इस दौरान उन्होने इस वाक्य को कई बार दोहराया।
अमीश देवगन के इस बयान के बाद देश भर के मुसलमानों में भारी गुस्सा है। बता दें कि देश ही नहीं दुनिया भर में हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती अजमेरी के चाहने वालों की एक बड़ी संख्या मौजूद है।