नागपुर में फूंका अमित शाह का पुतला। गोडसे, गोपाल शर्मा कि तस्वीर जलाई।

नागपुर शहर( जिल्हा) युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में
अपने भड़काऊ भाषण से देश में हिंसा और अराजकता का माहौल बना रही भ ज प और उसके नेता के भड़काऊ भाषणं के कारण 30-01-2020 को जामिया में गोली चला कर एक निर्दोष की हत्या का प्रयास करने वाले गोपाल शर्मा व गोडसे वाद के खिलाफ नारे प्रदर्शन किया गया करअमित शाह का पुतला जलाया …देहशत और गुंडागर्दी से देश शर्मिंदा है


लगता है भ ज प में गोडसे अभी जिंदा है , गोपाल शर्मा उर्फ (आज का गोडसे )को सज़ा दो के नारे लगाए गए ..इस मौके पर वसीम खान ने कहा कि यह है भ ज प के अच्छे दिन युवाओं को नौकरी के जगह हाथ में बंदूक थमा कर गोडसे वाद को नया जन्म देरे है .. अमीत शाह सुनले हम गोडसे वाद और कट्टर वाद हर किस नहीं सहेंगे


इस मौके परगोपाल पट्टम,महेश श्रीवास,बाबु खान,फरदीन खान,मो वसीम,मो फिरोज खान,मुब्बसिर खान,ज़ुबैर,पवन चांदपुरकर,राशिद,जुनैद,विजय साखरे,आरिफ,तन्नु,पप्पी,राकेश सिश्रेकर, सलमान,बंटि,सागर कोर्ती,,ज़ीशान वा आदि उपस्थित थे.।।

Published
Categorized as Nagpur