बकरीद पर भाजपा विधायक का बड़ा बयान, कहा `कुर्बानी देनी है, तो अपने बच्चों की दें` नागपूर में प्रदर्शन
कुर्बानी देना है तोह अपने बच्चो कि दो एसे कहने वाले भ •ज •प के गाज़ियाबाद से विधायक नन्द किशोर गुरजार के खिलाफ युवक कांग्रेस ने नागपुर शहर (जिल्हा) युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में व कांग्रेस के वरिष्ट पार्षद जुल्फेकार अहमद भुट्टो कि प्रमुख उपस्थिति में आंदोलन किया.. एसा नफरत भरा बयान नन्द किशोर ने एक नेशनल न्यूज पे डिबेट के दौरान कहा, युवकों ने नन्द किशोर गुज्जर के फोटो पे कालक पोथा और मुर्दाबाद के नारे लगाए इस मौके पर वसीम खान ने कहा कि ऐसा बयान देने वाले बी. जे. पी विधायक नन्द किशोर गुज्जर को माफी मांगनी चाहिए भ •ज •प का एक मात्र मकसद सामाजिक सौहार्द को खत्म कर , नफरत और भेदभाव को बढ़ावा देना है.
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल पट्टाम,फिरोज खान,पवन चांदपुरकर,सरफराज खान,सुलतान खान,अरसद अली,प्रतिक सिंह ठाकुर, मो शाहिद ,शाहनवाज़ खान,विजय साखरे,मो अली,समीर क़ुरेशी,सोनू खान,सागर कोर्ती,मुजीब,रियाज,समीर,
कसिफ क़ुरेशी,सलमान,जाहिद, राजा, शहजाद, सोहैलआदी उपस्तिथ थे।।