इम्यूनिटी बढ़ाने के लिये सरकारी कर्मचारी, पत्रकारों में बांटी गई चॉकलेट

कोरोना के बढ़ते दौरान में मानव सेवा लोक कल्याण महासंघ नागपुर द्वारा शोसल डिस्टेंसिंग व मास्क के साथ कामठी नगर परिषद के स्वच्छता विभाग के कर्मियों , पुलिस विभाग , पत्रकार व विभिन्न संस्थाओं में जाकर इम्युनिटी बढ़ाने के लिये अच्छी क्वालिटी का तीन हजार चॉकलेट वितरण किया गया।

उन्होनें कहा कि हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आयी है कि डार्क चॉकलेट खाने से स्ट्रेस यानी तनाव को कम करती है जबकि मूड, याददाश्त और इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को दुरुस्त करने में मदद कर सकती है।

इस वितरण कार्यकम में डॉ.राज वकील सिद्दीकी , ललित मिश्रा व अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर अनवारूल हक पटेल के नेतृत्व में कमाल अख्तर सलाम , मज़हर इमाम , मोहम्मद शहजाद पटेल , शारीक अंसारी आदि का सहयोग रहा।