कोरोना योद्धाओं का सत्कार आज। सुनील केदार होगे उपस्थित
कामठी / कन्हान , जमीअत – ए – उलमा (अरशद मदनी) कामठी द्वारा कोरोना योद्धा स्व. आसिफ इकबाल आगाई और स्व. नकीब अख्तर की याद में ‘ कोरोना योद्धा सत्कार समारोह का आयोजन 26 मार्च को रात 8 बजे फेरुमल चौक कामठी में किया गया है ।
महाराष्ट्र जमीअत – ए – उलमा ( अरशद मदनी ) के अध्यक्ष हाफिज मसूद हुस्सामी की अध्यक्षता में आयोजित सत्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुनील केदार, सांसद कृपाल तुमाने, पूर्व नगराध्यक्ष मो. शाहजहां शफाअत अंसारी तथा पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेश भोयर , जोन -5 के डीसीपी मनीष कलवानिया, डिप्टी एसपी मुख्तार बागवान, एसीपी नयना आलूरकर, नयन पवन कुमार, नया थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष वैरागडे, जूना थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में सभी पुलिस कर्मी एवं अन्य कोरोना योद्धाओं का सत्कार किया जाएगा । कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील जमीअत – ए – उलमा कामठी ने की है।