छोटी धंतोली परिसर में एक व्यक्ति से लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए आरोपियों में धंतोली तकिया निवासी पिलेश मुलीराम शाहू (21) और अजय मंगलसिंह सोलंकी (19) का समावेश है. उनके साथी की तलाश की जा रही है.
मंडला (मध्य प्रदेश) निवासी रितेशकुमार ओमप्रकाश मिश्रा (40) बुधवार की शाम 5 बजे के दौरान धंतोली के अस्पताल में उपचार करवाने जा रहे थे.
इसी दौरान बाइक पर सवार तीनों आरोपियों ने उन्हें रोका. पहले तो जेब में हाथ लगाकर खर्रा मांगा.
रितेश ने खर्रा होने से इनकार किया
तो आरोपी हाथ पकड़कर जेब से 5,000 रुपये नकद और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए.
रितेश ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और कुछ ही समय में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
Congratulations on the new site! Increase its visibility by submitting it to our directory. http://bit.ly/3KdrH6e
I can get you more customers and it doesn’t involve buying any advertising. Interested? Email me here: samuel19@majfk.com