अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज.
अर्णब गोस्वामी पर आरोप है कि उन्होंने अपने टीवी प्रोग्राम में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने अर्णब गोस्वामी की भाषा को लेकर सवाल उठाए हैं.
रीपब्लिक टी वी के व्यवस्थापन संचालक अर्नब गोस्वामी ने अखिल भारतीय काँग्रेस अध्यक्षा मा.श्रीमती सोनीया गांधीजी पर अतिशय निचेले दर्जे पे जाके टीका टिपणी की उसके निषेधार्थ महाराष्ट्र प्रदेश युवक काँग्रेस व कामठी-मौदा युवक काँग्रेस के माध्यम से कामठी पोलीस स्टेशन मे अर्नब गोस्वामी विरुद्ध गुन्हा दाखल किया जाये व अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किये जाने की मांग की.इस समय महाराष्ट्र प्रदेश युवक काँग्रेस सचिव इर्शाद शेख,अनुराग भोयर,कामठी विधानसभा युवक काँग्रेस अध्यक्ष फैसल नागानी,जिल्हा सचिव संदीप जैन, सोशल मीडिया प्रमुख रशीद अन्सारी उपस्तिथ थे .