गद्दीगोदाम केडबल डेकर पुल के लिए गिरर्डर का आज शुभारंभ

महा मेट्रो द्वारा गद्दीगोदाम में बन रहे देश के सबसे बड़े डबल डेकर ब्रिज के लिए गर्डर्स का शुभारंभ शुरू हो गया है। शुक्रवार को कार्य स्थल का निरीक्षण करने के बाद महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ बृजेश दीक्षित ने सबसे कठिन काम सावधानी और पर्यवेक्षण के साथ करने की सलाह दी।
महेश कुमार, महा मेट्रो के कार्यकारी निदेशक, परियोजना निदेशक (प्रशासन) हैं अनिल कोकाटे परियोजना प्रबंधक प्रभारी (पहुंच 2) प्रकाश मुदलियार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि गद्दीगोदाम मेट्रो स्टेशन के पास डबल डेकर ब्रिज बनाया जा रहा है। भारतीय रेलवे के दिल्ली मार्ग पर एक रेलवे पुल गर्डर लॉन्चिंग साइट के पास स्थित है।

इस रूट से नियमित ट्रेनें गुजरती हैं। ऐसे में गर्डरों को लॉन्च करने के लिए इस संकरी जगह में एक बड़ी क्रेन तैनात की गई है. एक गर्डर का वजन लगभग 9 टन होता है। गर्डर लॉन्चिंग का काम सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे चल रहा है।
निर्माण जमीन से 24 मीटर की ऊंचाई पर हो रहा है। इसके चलते भारी और हल्के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। बुटीबोरी एमआईडीसी यहां स्टील ब्रिज गर्डर्स ला रहा है।

Published
Categorized as Nagpur