हाथरस गैंगरेप: युवक काँग्रेस का विरोध प्रदर्शन आरोपियों को फांसी देने की मांग।
हाथरस। यूपी के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई 19 साल की दलित युवती ने 15 दिनों तक मौत से जंग लड़ते हुए दम तोड़ दिया। 29 सितंबर की सुबह दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में पीड़िता ने आखिरी सांस ली। पुलिस ने आधी रात में ही पीड़िता का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
इस घटना की पूरी देश निंदा कर रहा है. देश में गुस्सा है और युवती की मौत पर दुख जताया जा रहा है. कामठी में भी गोयल टाकीज चौक पर उत्तर प्रदेश सरकार का निषेध कर हाथरस में किया गया अमानवीय क्रृत्य के खिलाफ युवक काँग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया, व पिडीता के गुन्हागार बलात्कारियों को फांसी देने की मांग की गई।
इस अवसर पर प्रमुखतः मो. इरशाद शेख महासचिव महाराष्ट्र प्रदेश युवक काँग्रेस सलामत अली सिराज भाटी राशीद अंसारी मो.सलमान खान फैसल नागानी इरफान अहमद कर्रार हैदर सुलतान अशरफी सुभोजीत कुंडू श्रेयांस खंडेलवाल फरमान खान दिवाकर राव इमरान नवाज नौशाद शेख शेख सुलतान कामठी शहर आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्तिथ थे