डॉक्टर गौरव डोरलीकर पेशे से एक orthopaedic सर्जन है।
जिनका हॉस्पिटल गोलिबार चौक, टिमकी रोड नागपुर में है ।
अपने प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने पाया की मरीज हर छोटी छोटी blood test , CT scan , MRI scan , या कोही भी ऑपरेशन कराने के लिए काफी परेशान होते है ।
डॉक्टर गौरव डोरलीकार ने पाया की मरीज को हॉस्पिटलस् के रेट्स और उनकी सुविधाएं के बारे मै सटीक जानकारी नही होती है।
और वो हॉस्पिटल से हॉस्पिटल घूम के अपना समय और पैसा दोनो बर्बाद करता करते है ।
तभी डॉक्टर गौरव डोरलीकार ने सोचा की क्यू ना सभी हॉस्पिटल और डायगनोस्टिक सेंटर को एक ऑनलाइन प्लेटफार्म मैन लाया जाय,
जिसके माध्यम से मरीज को अपने मोबाइल फोन मै हि शहर के अधिकांश हॉस्पिटल और डायगनोस्टिक सेंटर की सुविधाय और उनके रेट की तुलना करने मिल जाये ।
कोविड की महामारी मे मरीज और उनके परिजनों को काभि मुसीबतों का सामना करना पड़ा ।
यह देख के डॉक्टर गौरव डोरलीकर् ने अपने इस प्लान / आइडिया को कही डॉक्टर्स , परिजनों , मित्रो , परिवार से डिसकस किया परन्तु किसी से पॉजिटिव रिस्पांस नही मिला ,
उसी बिच डॉक्टर गौरव की मुलाक़ात श्रीमती राजश्री आखरे से हुवी , दोनो मै is प्लान का डिस्कशन हुवा और दोनो ने ये संकल्पना को हकीकत मे लाने के liye kam shuru kiya or
आज करीब 10 महीने बाद FINE FEATHERS MEDICAL SERVICES mobile APP मरीजों के इस्तेमाल ke liye tyar hai ye aap Google play store मे उपलब्ध है ।
1 switching protocol Numbers of eggs recovered tends to be higher on the long protocol for normal responders but some ladies have sensitive ovaries that don t bounce back well after having down regulated for the long protocol so they may respond better to a short protocol starting on a natural period cialis online reviews