मुंबई कृउबास चुनाव में संचालक पद पर आमधरे की जीत।

कामठी : एशिया खंड के सबसे बड़ी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के रूप में परिचित मुंबई कृउबास के 17 संचालकों का चुनाव 29 फरवरी को संपन्न हुए , सोमवार को मुंबई बाज़ार समिति के कार्यालय में मतगणना होने पर कामठी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति हुकुमचंद आमधरे 387 मत लेकर संचालक पद पर विजयी हुए है ।

उनके आगमन पर पर्यटक मित्र चन्द्रपाल चौकसे , नगर परिषद अध्यक्ष शाहजहां सफात अंसारी , पुर्व उपाध्यक्ष मतीन खान , राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय महासचिव नौशाद सिद्दीकी , रनाला के पूर्व उपसरपंच देवराव आमधरे , पूर्व पोलिस पाटील लक्ष्मण आमधरे , रमेश आमधरे , बाबा ठाकरे , मुरली आमधरे , मधुकर गिरी , वामन भडंग , राजू वरहाड़े , पुसदकर , राजू बनसिंगे , ढोलनाद जनहित वाहिनी के उपाध्यक्ष सतिश नवले , बाल्या ठाकरे , निशांत आमधरे आदि ने हर्षोल्लास के साथ अभिनंदन किया ।

बाजार समिति के लिए पूर्व विदर्भ से कामठी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति व इंका व महाविकास आघाडी के संयुक्त प्रत्याशी हुकुमचंद आमधरे चुनावी मैदान में थे ।

नागपुर, वर्धा, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, गड़चिरोली जिले से कुल 45 बाजार समिति के 636 संचालक इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।