बेंगलुरु में  स्मोक पान के कारण 12 साल की बच्ची ने पेट में हो गया छेद, करना पड़ा ऑपरेशन 

12 साल की बच्ची और उसके परिवार को स्मोक पान खाना मुसीबत का सबब बन गया. दरअसल,  नाबालिग को लिक्विड नाइट्रोजन पान खाने के बाद पेट में दर्द होना शुरू हो गया. इसके बाद बच्ची के घरवाले उसे अस्पताल ले गए. जब यहां डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की और जो सामने आया, उसे सुनकर लड़की के घरवालों के होश उड़ गए. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के पेट में छेद हो गया है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची ने बताया, स्मोकी पान देखने में बहुत अच्छा लग रहा था, इसलिए मैं इसे खाना चाहती थी और सभी लोगों ने इसे ट्राई किया. लेकिन किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई. लेकिन मुझे इसके बाद परेशानी होने लगी और पेट में दर्द होने लगा.

ये मामला बेंगलुरु का है. यहां बच्ची अपने परिवार के साथ एक वेडिंग रिसेप्शन में गई थी, जहां उसने स्मोक वाला पान खाया. डॉक्टरों ने बच्ची के पेट में दर्द की वजह जानने के लिए इंट्राऑपरेटिव ओजीडी की. इससे पता चला कि बच्ची के पेट के निचले हिस्से में छेद हो गया. इसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी कर संक्रमित हिस्से को निकाला. बच्ची को अस्पताल में 6 दिन रखने के बाद छुट्टी दे दी गई.