जूना कामठी थाना पुलिस ने पकड़ा चोर। पान ठेला फोड़ करता था चोरी।
जूना कामठी थाना पुलिस ने चोरी के सामान सहित चोर को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। बीती 13 नवंबर को रात में फिर्यादि वारिसपूरा स्थित शिव पंचायत मंदिर के पीछे रहवासी कमाल अहमद मोहम्मद इलयास (49) के पान ठेले को ऊपर तोड़कर चोर एक कीपैड मोबाइल, दस सिगरेट पैकेट सहित 5500/- रुपये की नगदी चुरा कर ले गया था। सोमवार को पुलिस ने चोरी के आरोपी बैलबाज़ार-दुर्गा चौक स्थित प्रांजल हॉस्पिटल के पीछे रहवासी सचिन उर्फ बांग्या राकेश कुंभारे (23) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन, सिगरेट पैकेट एवं 4669/- रुपये नगद बरामद किये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।
उक्त कार्यवाही झोन क्र 5 के पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल व सहायक पुलिस उपायुक्त अजय मालवीय के मार्गदर्शन व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय मालचे के नेतृत्व में सफ़ौ तंगराजन पिल्ले, नापोशि गयाप्रसाद दुबे, पोशि महेश कठाने, पोशि पंकज मारसिंगे, मपोशि स्वाति चटोले ने अंजाम दिया है।