Video: कामठी में धूं-धूं कर जली होलिका, गूंजे होली गीत

कामठी: सोमवार की रात कामठी में होलिका दहन विधि विधान से किया गया। शहर में अनेक स्थानों पर होलिका जलाई गई। अधर्म पर सच्चाई की जीत के प्रतीक होलिका दहन के दौरान लोगों ने पटाखे फोड़े, अबीर-गुलाल उड़ाए और ढोल-नगाड़े और डीजे की थाप पर फाग गीत गाते हुए मौज मस्ती की।

इसी के साथ होलिका को लेकर गांव व शहर में युवाओं की टोलियों ने तैयारी शुरू कर दी थी। सोमवार की सुबह नगर के सत्तू हलवाई चौक, चौड़ी, नेताजी चौक, सुनार ओली, गुजरी बाजार, जिगनिहवा वार्ड, मारवाड़ी मोहल्ला, सिसवा बाजार के बीजापार, और कामठी के अनेक स्थानों सहित अनेक स्थानों पर तैयारियों में और तेजी आई। लोग सुबह से जुटे रहे। घर-घर घूमकर लकड़ी, उपले, खर-कतवार आदि एकत्रित किए और इसे होलिका में लाकर डालें। सूर्यास्त के बाद युवाओं की टोली ढोल नगाड़ा लेकर एकत्र हुए। फाग गीत गाते हुए होलिका में आग लगाई। आग लगते ही होलिका धूं-धूंकर जलने लगी। इसके साथ लोगों ने खूब फाग गीत गाए और एक-दूसरे को रंग अबीर से नहलाए। हर तरफ देर रात तक जोगीरा सरारारा और होली के गीत गूंजते रहे।