कामठी नगर परिषद को वर्ष 2020 – 21 के बजट की मंजूरी।

कामठी : कामठी नगर परिषद के नगराध्यक्ष मो. शाहजहां शफाअत अंसारी की अध्यक्षता व उपाध्यक्ष शाहेदा कलीम अंसारी की प्रमुख उपस्थिति में सोमवार को विशेष सभा में महाराष्ट्र नगर परिषद, नगरपंचायती व औद्योगिक नागरी अधिनियम 1965 की धारा अनुसार सन 2019-20 का सुधारित व सन 2020-21 का अर्थसंकल्पिय बजट पेश किया गया जिसमें 53 करोड 50 लाख 31 हजार 690 रुपए का शेष अंदाज पत्रक मंजूर किया गया।

सोमवार को कामठी नगर परिषद कार्यालय में सन 2020-21 का बजट पेश करने हेतु विशेष सभा का आयोजन किया गया था। इस मौके पर निर्वाचित सदस्य व नामनिर्देशित सदस्य उपस्थित थे। इस अंदाज पत्रक मेंे जमीन व इमारतों पर टैक्स, संपत्ति कर का एकत्रित टैक्स, शिक्षा टैक्स, रोजगार हमी टैक्स, वृक्ष कर, विज्ञापन फलक कर, पानी पट्‌टी कर, सिनेमा, नाट्यगृह, सर्कस आदि प्रयोग के कर, स्वच्छता उपभोगता कर, टावर टैक्स, अग्निशामन टैक्स, स्ट्रीट लाइट टैक्स, बाजार के ठेके से वसूली, पानी के नल जुडाई टैक्स, इमारतों का लाइसेंस फी, बांधकाम विकास शुल्क, बिक्री व किराया आकार शुल्क आदि से कामठी नगर परिषद को सालाना राजस्व तथा निवेश राजस्व से 1 अरब 7 करोड 64 लाख 85 हजार 313 रुपए प्राप्त होंगे और राजस्व निवेश से बची शेष राशि 74 करोड 29 लाख 11 हजार 690 रुपए है। ऐसा कुल 18 अरब 19 करोड 39 लाख 7 हजार 300 रुपए सालाना राजस्व निवेश जमा होगा और उसमें से 1 अरब 28 करोड 43 लाख 65 हजार 313 रुपए खर्च किए जायेंगे और इसमें से 53 करोड 50 लाख 31 हजार 690 रुपए नगर परिषद के पास जमा रहेंगे। इस अंदाज पत्रक में कुछ और प्रावधान किए गए है जिसमें स्कूलों के फर्नीचर व साहित्य, स्कूलों की सुधारना, स्वास्थ की दृष्टिकोण से पानी तथा स्वच्छता, शहर में दवा का छिडकाव करना, अतिक्रमित फुटपाथ दुकानदारों की व्यवस्था करना, जलापूर्ति में विशेष प्रावधान, बालोद्यान विकास, वेतन आरक्षित निधि में प्रावधान, पेंशन निधि में प्रावधान, महिला व बाल कल्याण विभाग के लिए प्रावधान, खिलाडी व दिव्यांगों के लिए निधि उपलब्ध कराना आदि कामठी नगर परिषद के 2020-21 के प्रस्तावित अर्थसंकल्प सर्वसम्मति से मंजूर किया गया।