कामठी नगर परिषद को सफाई के लिए 3 स्टार। 20 नवंबर को राष्ट्रपति के हाथों दिल्ली में होगा सम्मान।

कामठी: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत संपूर्ण महाराष्ट्र में जिन 22 शहरों को चुना गया है । इसमें कामठी नगर परिषद 11 वें नंबर पर है । उसी तरह कचरा मुक्त शहर निर्माण करने में सफल हुए राज्य के 69 शहरों में कामठी नगर परिषद ने 9 वां स्थान प्राप्त किया है । कामठी शहर को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए एवं प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित करने के लिए केंद्र सरकार ने कामठी शहर को थ्री स्टार नामांकन के दो पुरस्कार घोषित किए । जो कामठीवासियों के लिए अभिमान की बात है । इस कार्य में मुख्याधिकारी संदीप बोरकर , नगराध्यक्ष मो . शाहजहां शफाअत अंसारी सहित सभी पार्षद एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा । कामठी नगर परिषद में केंद्र स्तर पर लिए जाने वाले स्वच्छ भारत अभियान ( नागरी ) के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता मित्र सुरक्षा चैलेंज एवं कचरा मुक्त शहर अभियान को मिशन मोड पद्धति से क्रियान्वित किया गया । जिसमें शहर को खुले में शौच मुक्त करना , घनकचरा मुक्त व्यवस्थापन कर शहर को कचरा मुक्त करना आदि बातों का समावेश था ।

कामठी नगर परिषद को इस कार्य के लिए मिले थ्री स्टार नामांकन दो पुरस्कार 20 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के हाथों मुख्याधिकारी संदीप बोरकर एवं नगराध्यक्ष मो . शाहजहां शफाअत अंसारी को दिया जाएगा । कामठी शहर को मिले इस पुरस्कार पर नगराध्यक्ष मो . शाहजहां शफाअत अंसारी , उपाध्यक्ष , सभी पार्षद , मुख्याधिकारी संदीप बोरकर , स्वच्छता निरीक्षक विजय मेथिया , विनोद मेहरोलिया सहित शहर समन्वयक अमोल कालवटकर , वीरेंद्र ढोके , अवि चौधरी , नगर अभियंता , नोडल ऑफिसर , स्वास्थ्य सहायक , सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया ।