कामठी तहसीलदार द्वारा नेरी भामेवाड घाट पर छापा, 7 ट्रैक्टर सहित 8 ब्रास चोरी की रेत जब्त।

कामठी ( विशेष प्रतिनिधि ) :
कामठी तहसील के रेती घाटों से पिछले कई माह से रेती माफियाओं द्वारा अवैध रुप से उत्खनन कर रेत चोरी जा रही है और प्रशासन की तिजोरी को सेंध लगायी जा रही है। परंतु पिछले कुछ दिनों से कामठी के तहसीलदार अरविंद हिंगे ने एक के बाद एक छापामार कार्रवाई कर रेत माफियों के हौसले पस्त कर दिए है। 2 मार्च की रात को भी चोरी की रेत ले जा रहे 7 ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर इन पर 7 लाख 63 हजार 200 रुपए का राजस्व दंड ठोका गया।

कामठी के तहसीलदार अरविंद हिंगे द्वारा राजस्व विभाग का एक विशेष पथक तैयार किया गया है। जब-जब इन्हें रेत माफियों की हरकतों का पता चलता है तब-तब यह पथक छापामार कार्रवाई करता है। सोमवार को भी खबर मिली की नेरी भामेवाडा घाट और नेरी घाट से ट्रैक्टर, ट्रॉलियों में चोरी की रेत ले जाई जा रही है। खबर के आधार पर तहसीलदार हिंगे ने अपने पथके साथ भामेवाडा रेती घाट पर छापामार कर वहां से 6 ट्रैक्टर ट्राली और नेरी रेती घाट से एक ट्रक जब्त कर ऐसे कुल 7 वाहनों में से 8 ब्रास और अवैधी जब्त कर संबंधित वाहन चालकों पर 7 लाख 63 हजार 200 रुपए का राजस्व दंडा ठोका। भामेवाडा रेती घाट से ट्रैक्टर ट्राली क्र. एमएच-40, एल-1237, एमएच-40, एएम-994, एमएच-40, एल-1565, एमएच-40, बीई-0873, एमएच-40, बीजे-7933, एमएच-49, सी-4082 और नेरी घाट से एमएच-31, सीक्यू-4926 इन सातों वाहनों को जब्त कर इनमें रखी गई 8 ब्रास रेती भी जब्त कर महाराष्ट्र जमीन राजस्व अधिनियम 1966 के प्रावधान अनुसार 7 लाख 63 हजार 200 रुपए का राजस्व दंड ठोका गया है।

इस कार्रवाई में जब्त किए गए वाहनों को मौदा व नया कामठी पुलिस थाना कामठी में रखा गया है। यह कार्रवाई एसडीओ श्याम मदनूरकर के मार्गदर्शन में तहसीलदार अरविंद हिंगे, विशेष पथक के मंडल अधिकारी महेश कुलदीवार, अमोल पॉड, राहुल भुजाडे, सुद्धोधन कालपांडे, आशीष गोगलवार, नितिन उमरेडकर, राम उरकुडे, दिनकर गोरले, सुधीर चौहान, शेख शफीक ने की।