Maharashtra: महाराष्ट्र के नागपुर में 22 साल की युवती का जला हुआ शव बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच
होली के पूर्व नागपुर के सुराबर्डी से एक सनसनीखेज वारदात घटित होने की जानकारी सामने आ रही, राणा प्रताप नगर निवासी 23 वर्षीय युवती की जली हुई लाश देर रात सुराबर्डी परिसर में मिलने से हड़कंप मच गया
मिली जानकारी के अनुसार प्रताप नगर निवासी 23 वर्षीय निकिता चौधरी 2 दिन से लापता थी जिसकी रिपोर्ट प्रताप नगर थाने में दर्ज कराई गई थी, निकिता प्राइवेट फर्म में नौकरी करती थी
16 मार्च बुधवार की देर रात सुराबर्डी परिसर में जली हुई हालत में युवती की लाश मिली, पुलिस ने अधिक जांच की तो वह जला शव निकिता का होने की बात सामने आई
पुलिस ने निकिता के जले हुए शव को ऑटोप्सी के लिए भेजा और आगे की जांच शुरू की