Lockdown Extended in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने 31 जनवरी तक बढ़ाया लॉकडाउन, सभी नियम पहले की तरह ही लागू
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना महामारी का खतरा देखते हुए महाराष्ट्र राज्य में चल रहे लॉकडाउन को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया है। 31 जनवरी तक लॉकडाउन के सभी पुराने नियम लागू रहेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने सभी नागरिकों से यह गुज़ारिश की है कि वह नए साल के सेलिब्रेशन को सादगी पूर्ण तरीके से मनाएं ओर कहीं पर भी भीड़ भाड़ ना करें जितना संभव हो उतना इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन को अपने घर पर रहकर ही मनाने का प्रयास करें। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइंस भी जारी की हैं।
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में शुरू हुए स्कूल
महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में काफी विरोध के बाद धार्मिक स्थलों को दोबारा खोलने की अनुमति दी थी। इसके अलावा राज्य के कुछ हिस्सों में नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं भी शुरू की गई है। सरकार ने मिशन बिगिन अगेन के तहत लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच नागरिकों को कई प्रकार की सहूलियत भी दी है। देश और दुनिया में न्यू कोरोना स्ट्रेन के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए इस लॉकडाउन को साल 2021 के पूरे जनवरी महीने तक बढ़ाया गया है। राज्य में कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है। इसलिए इस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार आपात कदम भी उठा रही है।