Mumbai: BJP कार्यकर्ता के आँखों में मिर्ची पावडर डालकर, की जोरदार पिटाई, CCTV से सामने आई वारदात
बीजेपी कार्यकर्ता मनोज कटके पर हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मनोज कटके पर लोहे की रोड से हमला हुआ. हमलावरों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर भी डाल दिया. हमले में मनोज कटके गंभीर रूप से घायल हो गए. वह अभी डोंबिवली के शास्त्रीनगर अस्पताल में भर्ती हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है.
बीजेपी कार्यकर्ता मनोज कटके सोमवार सुबह जब अपनी दुकान में थे. तभी दो लोग आए. दुकान में दाखिल होते ही हमलावरों ने मनोज कटके की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और फिर हमलावरों ने उन पर लोहे की रोड से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. हमलावरों ने मनोज कटके को संभलने तक का मौका नहीं दिया. हमले से मनोज कटके के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोट आई हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को हमले के दौरान इस्तेमाल हुई गाड़ी का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है. हालांकि, हमलावर अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. वहीं, कल्याण के पुलिस उपायुक्त सचिन गुंजाल ने बीजेपी कार्यकर्ता मनोज कटके के हमलावरों के जल्द गिरफ्तार किए जाने की बात कही है. ऐसे में हमलावरों के पकड़े जाने पर ही मनोज कटके पर हुए हमले की वजह का पता चल पाएगा.