नगर परिषद कामठी में 6 विषय समितियों पर कॉंग्रेस का कब्जा।
सौमित्र नंदी कामठी : कामठी नगर परिषद में विषय समितियों के सभापति पद पर कॉंग्रेस गुट व सहयोगी सदस्यों का निर्विरोध कब्जा हो गया।
नगर परिषद अध्यक्ष व कॉंग्रेस गट नेता शाहजहां सफात के नेतृत्व एवं चुनाव अघिकारी के रूप में एस डी ओ श्याम मदनुरकर की अध्यक्षता व मुख्याधिकारी रमाकांत डाके की प्रमुख उपस्थिति में विशेष सभा का आयोजन कर
छह विशेष समितियों के सभापति के गुरुवार को चुनाव हुए।
उल्लेखनीय है कि कामठी नगर परिषद ‘ ब ‘ वर्ग नगर परिषद होकर 32 सदस्य संख्या व 3 नाम निर्देशित सदस्य का शामिल है , जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस सत्ताधारी पक्ष है । कॉंग्रेस गट में 21 सदस्यों का समावेश है ।
आज हुए विषय समितियों के चुनाव में सार्वजनिक बांधकाम विभाग सभापति पद पर मोहम्मद अकरम अब्दुल अजीज , जलप्रदाय विभाग सभापति पद पर शहनाज़ अंजुम अतिकुर रहमान , स्वच्छता व स्वास्थ्य विभाग सभापति पद पर उबेद शाहिद अफ़रोज़ , महिला व बालकल्याण विभाग सभापति पद पर रमा नागसेन गजभिये , उपसभापति पद पर ममता राजेश काम्बले , शिक्षण विभाग सभापति पद पर आलिया तबस्सुम अमीन राशिद निर्विरोध निर्वाचित हुए है ।
विषय समितियों में आए निर्वाचित सभापतियों को राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव नौशाद सिद्दीकी ने माला पहनाई और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी ।
सदस्यों ने इस जीत के लिए अध्यक्ष शाहजहां सफात एवं उपाध्यक्ष शाहेदा कलीम अंसारी को बधाई दी और उन्हें भी मालाएं पहनाई।
हावी रहे महिला सदस्य पति
विषय समितियों के सभापति पद के चुनाव के दौरान नगर परिषद परिसर में महिला सदस्यों के पति दखल करते हुए अपने खेमे को जिताने का प्रयास करते रहे । इस चुनाव में विरोधी पार्टियां भाजपा एवं बरिएम पर्दे के पीछे फिर एक साथ खड़ी हो गयी ।