आज होगा Graduate Election का फैसला
नागपुर: आज गुरुवार को विधानपरिषद के नागपुर ग्रेजुएट उमीदवारों का रिजल्ट आनेवाला है. गुरुवार 3 दिसंबर को यानी आज शाम तक परिणाम आएंगे. मानकापुर स्थित क्रीड़ा संकुल में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है.4-5 राउंड में 28 टेबलों पर मतगणना होगी. मंगलवार को हुए चुनाव में 64.34 % मतदान हुआ था.
नए वोटर और बढ़ा हुआ मतदान किसके पक्ष में झुकेंगे, इसके आधार पर नया विधानपरिषद सदस्य तय होगा. शहर में असली मुकाबला काँग्रेस के अभिजीत वंजारी और महापौर संदीप जोशी के बीच दिखाई दे रहा है.
करीब 19 उमीदवारों ने अपनी किस्मत इस चुनाव में आजमाई है.इसमें भाजपा और काँग्रेस समेत अन्य छोटी पार्टियों के और निर्दलीय उमेदवार खड़े हुए थे.