शरद पवार के राज्यसभा सदस्य बनने पर राका ने दी बधाई
कामठी : राष्ट्रवादी कांग्रेस ( राका ) पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष व पुर्व केन्द्रिय मन्त्री शरद पवार राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने पर कामठी राका ने बधाई दी है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय मे शहर अध्यक्ष अर्शद विद्रोही ( अत्तरवाले) की अध्यक्षता मे आयोजित एक बैठक मे निर्विरोध नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद शरद पवार के भविष्य की कामना की है। उन्होने ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को सदैव निस्वार्थ काम करने की जरूरत है। पार्टी समय आने पर इसका फल जरूर देती है।
वहीं इस मौके पर शरद पवार को बधाई देने वालों में नागपुर जिला ग्रामीण महासचिव मनोज लखोटिया , शहर कार्यध्यक्ष सुरेश अढ़ाउ गुरूजी,प्यारे साहब, शेख अब्दुल सुजात अली , मो इर्शाद कुरैशौ, कुंदन मेश्राम , जफर हैदरी, शेख़ निजामुद्दीन मंसुर अहमद , अनिरुद्ध तांबे , साज़िद शरीफ , शाहीन परवीन , नरगिस तब्स्सुम , मंजूर अहमद , बाबू भाई , ज़रिस अंसारी , रवि गेन्द्रे , उमेश पारसे , इमरान हैदरी , निसात अंसारी , शायिस्ता परवीन , प्रेमलता शर्मा , सपना कनौजिया , राम मेश्राम आदि ने बधाई दी है।