दूध व्यवसाय केंद्र के विभिन्न मांगों को लेकर 9 जून को मजदूर सेना का पाटील के नेतृत्व में प्रदर्शन आंदोलन

राष्ट्रीय मजदूर सेना की
प्रादेशिक दूध व्यवसाय केंद्र नागपुर की शाखा विभिन्न मांगों को लेकर कामगार नेता राष्ट्रीय मजदूर सेना नागपुर प्रदेश सचिव विजय पाटील के नेतृत्व एवं राष्ट्रीय मजदूर सेना नागपुर प्रदेश कार्याध्यक्ष बालूमामा कोसमकर, पिरिपा नागपुर शहर अध्यक्ष कैलाश बोंबले, कामठी महिला संघ अध्यक्ष विद्या भीमटे, राष्ट्रीय मजबूर कांग्रेस नागपुर जिला सचिव भीमराव वाजनघाटे, वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के रामटेक लोकसभा क्षेत्र प्रभारी अनवारुल हक पटेल की प्रमुख उपस्थिति में गुरुवार 9 जून को दोपहर 12 बजे नागपुर स्थित प्रादेशिक दुग्ध व्यवसाय केंद्र के गेट के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन आंदोलन करेगी।

ज्ञात हो कि जारी पत्रक में उनका आरोप है कि पिछले पांच महीने से मासिक वेतन नहीं मिलने से कामगारों को आर्थिक परेशानियों से सामना करना पड़ रहा। महाराष्ट्र सरकार और अधिकारियों की लापरवाही के कारण कामगारों पर आर्थिक मानसिक अन्याय हो रहा है।

उनके प्रदर्शन आंदोलन की प्रमुख मांगो में पांच महीने का वेतन तुरंत दिया जाए, किमान वेतन अधिनियम द्वारा वेतन दिया जाए, किमान वेतन पर लोडिंग भत्ता दिया जाए, ई.एस.आई.सी. सुविधा तुरंत लागू की जाए, पेमेंट स्लिप से दी जाए, समस्त अकुशल रोजंदारी कामगारों को स्थायी किया जाए, बोनस दिया जाए, 2018 से बकाया डी.ए. तुरंत दिया जाए, पी.एफ. नियमित भरा जाए, जिन कामगारों का ऑपरेशन हुआ है और बीमारी से ग्रस्त है उन्हें उपचार का संपुर्ण खर्च तुरंत दिया जाए, जिन कामगारों की मृत्यु हुई है और जो कामगार सेवानिवृत्ति हुए हैं, उनके वारिसों को अनुकंपा तत्व पर नौकरी दी जाए, पशु संवर्धन विभाग नागपुर में होने वाली भर्ती में अकुशल रोजंदारी कामगारों को प्रथम प्राधान्य देकर नियमित किया जाय शामिल है।