भारत में ही Hydroxychloroquine की शॉर्टेज, अमेरिका जैसे देशों को सप्लाई देना पड़ा भारी
India: मलेरिया रोधी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (hydroxychloroquine) को नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा निर्यात की अनुमति देने के बाद देश में इस दवा की कमी के मामले सामने आने लगे हैं। राजस्थान में सरकार को 300 एमजी टैबलेट का पूरा स्टॉक वापस लौटाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। बता दें कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल कोरोना वायरस के इलाज के लिए बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स (IBT) में छपी एक खबर के मुताबिक राज्य सरकार ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन 200/400 एमजी टैबलेट्स के 25 फीसदी स्टॉक को भी वापस भेज दिया है।
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत प्रदेश में के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस दवा का स्टॉक अपने पास रखा था। बताया गया कि इस दवा का इस्तेमाल ज्यादा गंभीर मामले वाले मरीजों के लिए किया जा सकता है। हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन मलेरिया के मरीजों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। इसका इस्तेमाल गठिया के इलाज के लिए भी किया जाता है। कोरोना वायरस के चलते इस दवा की मांग में अचानक उछाल के चलते इसकी आपूर्ति में कमी होने लगी है। इस दवा की कमी के चलते गठिया के मरीजों के लिए भी असुविधा पैदा होने लगी है।