टेकचंद सावरकर के भेटे भूषण सावरकर का रेत से भरा ट्रैक जप्त
नागपुर. कामठी विधानसभा क्षेत्र के विधायक टेकचंद सावरकर के पुत्र भूषण सावरकर का ट्रैक रेत तस्करी के मामले में जब्त किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर मारोडी-निरया रोड पर यह कार्रवाई की गई. जानकारी के अनुसार, तलाठी एमसी सोनटक्के और महेश फुलवानी को जानकारी मिली कि टिप्पर (एमएच40/बीजी-9513) से अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में रेत ले जाई जा रही है.
जानकारी मिलते ही दोनों ने मारोडी में फिल्डिंग लगाई. कुछ ही देर में वहां से उसी नंबर का ट्रैक आता दिखा. उसे रोककर जांच करने पर 3 ब्रास रेत मिली. ट्रैक के ड्राइवर देवलीपार निवासी शंकर आनंदराव भलावी ने बताया कि यह ट्रक भूषण टेकचंद सावरकर का है.
रेत परिवहन को लेकर आवश्यक अनुमति को लेकर वह कुछ जवाब नहीं दे सका. ऐसे में तुरंत टिप्पर को मौदा थाने ले जाकर जब्त कर लिया गया.