करनाल से पकड़े गए चारों आतंकी पंजाब के रहने वाले,ये था इनका मास्टर प्लान

हरियाणा के करनाल जिले में गुरुवार सुबह आतंकियों को नेशनल हाईवे से गिरफ्तार किया. चारों गिरफ्तार आतंकी इनोवा गाड़ी में जा रहे थे. पुलिस ने इनके यहां से गुजरने की गुप्त सूचना मिली थी. करनाल पुलिस ने इस चारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इन चारों आतंकियों का कनेक्शन बब्बर खालसा से बताया जा रहा है.

हरियाणा के करनाल जिले में गुरुवार सुबह आतंकियों को नेशनल हाईवे से गिरफ्तार किया. चारों गिरफ्तार आतंकी इनोवा गाड़ी में जा रहे थे. पुलिस ने इनके यहां से गुजरने की गुप्त सूचना मिली थी. करनाल पुलिस ने इस चारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इन चारों आतंकियों का कनेक्शन बब्बर खालसा से बताया जा रहा है.

चारों आंतकियों को इसके बदले मोटी रकम मिलनी थी. इससे पहले भी आरोपी नांदेड़ के पास ऐसी कन्साइनमेंट पहुंचा चुके हैं. रिंदा इन्हें ड्रोन से सप्लाई करता था और मोबाइल ऐप से लोकेशन सेंड करता था. उसके बाद यह विस्फोटक को बताई हुई लोकेशन तक पहुंचाते थे.

इन आतंकियों से एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस, 1.30 लाख रुपए के करीब कैश, 3 लोहे के कंटेनर बरामद हुए हैं. टीम ने इनका एक्सरे करवाया है, इसमें एक्सप्लोसिव की पुष्टि हुई है.

SP गंगाराम पुनिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुरप्रीत जेल जा चुका है. जेल में ही उसकी मुलाकात राजवीर नाम के शख्स से हुई. राजवीर की पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से पुरानी पहचान है. राजवीर ने ही गुरप्रीत की बात रिंदा से करवाई. वह करीब 9 महीने से संपर्क में थे.

आईबी से मिली सूचना के बाद करनाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बसताड़ा टोल प्लाजा के पास नाका लगाया और इनोवा गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर गाड़ी की तलाशी ली और असलहा-बारूद बरामद किया.

Published
Categorized as Crime