आरिफ को कुचलने वाला ट्रक ड्राइवर कटनी से गिरफ्तार
कामठी : जूना पुलिस स्टेशन पुलिस टीम गजानन पेशवे , प्रशान्त , हर्षद , सुरेन्द ने वरिष्ट पुलिस निरीक्षक देविदास कठाले के मार्गदर्शन में एक्सीडेंट के आरोपी नरेश अकाली यादव को मध्यप्रदेश के कटनी से गिरफ्तार कर कामठी लाया गया और कामठी कोर्ट पेस किया गया । जहां न्यायाधीश ने 20 फरवरी तक पुलिस रिमांड की मंजूरी प्रदान की ।
उल्लेखनीय है कि पिछले गुरुवार को मध्यरात्रि के दरमियान कामठी रोड संजीवनी लॉन के पास नागपुर से पीछे से आरहे ट्रक क्र एम पी – 20 , एच बी – 6165 ने हीरो होंडा बाइक सवार आरिफ अंसारी को टक्कर मारके रौंद दिया था । जिससे हॉस्पिटल में आरिफ की मौत हो गई थी । ट्रक ड्राइवर फरार हो गया था ।