बांधकाम मजदूरों को कॉंग्रेस द्वारा मज़दूर किट वितरण।
कामठी: महाराष्ट्र प्रदेश कॉंग्रेस महासचिव व जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरेश भोयर के प्रयत्नों से बाँधकाम कार्य करने वाले कामगारों को सुरक्षा उपकरणों का वितरण पंजीयन कराने वाले कार्डधारक लाभार्थियों को कॉंग्रेस भवन के पीछे पोरवाल पार्क में आयोजित शिविर में किया गया. यह शिविर 7 मार्च तक मजदुर लाभार्थियों के आयोजित रहेगा ।
सुरेश भोयर ने कहा कि संपूर्ण राज्य में बांधकाम निर्माण क्षेत्र के मजदूरों व कामगारों को सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है । जिसका उन्हें फायदा लेना चाहिए ।
शिविर के सफलतार्थ पंचायत समिति सदस्य सुमेध रंगारी , कॉंग्रेस शहर अध्यक्ष कृष्णा यादव , नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष काशीनाथ प्रधान , नगर परिषद के पूर्व बाँधकाम सभापति नीरज लोनारे , सेवादल महाराष्ट्र उपाध्यक्ष राजकुमार गेडाम , प्रदेश युवक कॉंग्रेस महासचिव इरशाद शेख , नागपुर जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष संदीप जैन , शहर युवक कॉंग्रेस अध्यक्ष फैसल नागाणी , जिला युवक कॉंग्रेस सचिव राशिद अंसारी , शहर युवक कार्याध्यक्ष श्रेयांश खण्डेलवाल आदि ने अपना योगदान देकर सहकार्य किया ।