अलग अलग 4 मकानों के ताले तोड़, चोर उडा गाए 12.64 लाख का माल
अलग-अलग वारदातों में चोर 4 मकानों से गहने व नकदी सहित करीब 12 लाख 64 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। घटनाएं यशोधरा नगर, सक्करदरा, हुड़केश्वर और प्रताप नगर क्षेत्र में हुईं।
पाटील नगर, भिलगांव निवासी मनीराम वंजारी (57) बुधवार को रात करीब 8 बजे मकान का तालाबंद कर सपरिवार भांजे की शादी में वड़धामना गए थे। इस दौरान अज्ञात चोर उनके मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसा और अलमारी का लॉक तोड़कर सोने के गहने व नकद 35 हजार रुपए सहित करीब 2 लाख 9 हजार रुपए का माल चुरा ले गया। घर में चोरी की बात पता चलने पर मनीराम वंजारी ने यशोधरा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सक्करदरा क्षेत्र में शिवांगी ले-आउट, बड़ा ताजाबाग निवासी शेख इमरान शेख जुम्मन (38) घर को तालाबंद कर परिवार सहित तेरहवीं के कार्यक्रम में काटोल गए थे। 14-15 दिसंबर की दरमियानी रात अज्ञात चोर उनके मकान की कुंड़ी तोड़कर अंदर घुसा और सोने के गहने व नकद 25 हजार रुपए सहित करीब 3 लाख 17 हजार 500 रुपए का माल चुरा ले गया। शेख इमरान गुरुवार को परिवार के साथ घर लौटे, तब मकान में चोरी की बात पता चली। तब उन्होंने सक्करदरा थाने में शिकायत की।
वैशाख अपार्टमेंट, ए विंग, पहली मंजिल, नागपुर निवासी भूषण अशोक कोहले (40) के घर में 13 से 15 दिसंबर के बीच अलमारी में रखे सोने के गहने व नकद 50 हजार रुपए सहित करीब 1 लाख 30 हजार रुपए का माल चोरी हो गया। शक के दायरे में घर के कुछ सदस्य व नौकरानी है। उन्होंने गुरुवार को प्रताप नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।