नागपुर की 20 वर्षीय मालविका ने सायना नेहवाल को हराया
भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल गुरुवार को नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर हॉल में चल रहे इंडियन ओपन 2022 से बाहर हो गईं।
35 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में मालविका बंसोड़ ने नेहवाल को 21-17, 21-9 से हराया।
इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के जरिए सायना नेहवाल ने लंबे वक्त के बाद बैडमिंटन कोर्ट पर कदम रखा था. लेकिन उनके लिए नए साल की शुरुआत अच्छी नहीं हो सकी. सायना को पहले राउंड में चेक रिपब्लिक की अपनी प्रतिद्वन्दी तेरेज़ा स्वाबिकोवा के रिटायर्ड हर्ट होने के चलते दूसरे दौर में तो प्रवेश मिल गया. पर वो आगे का सफर जारी नहीं रख पाईं.