“विश्व चैंपियन” बनी भारत की निकहत ज़रीन,दो बार गोल्ड जितने के बाद, चुना गया ‘सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज’ के रूप में
हाल ही में तुर्की के इस्तांबुल में हुए मुक्केबाजी में “विश्व चैंपियन” बनी भारत की निकहत ज़रीन को तमाम देशवासियों की ओर से सलाम। आमतौर पर एक खिलाड़ी के छोटे मोटे खिताब जीतने पर भारत सरकार उस खिलाड़ी को सर आंखों पर बिठा लेती रही है। निकहत ने तो विश्व खिताब जीता है। उम्मीद है कि भारत सरकार ,भारत सरकार की तरह से आचरण कर निकहत ज़रीन को वो नाम सम्मान प्रचार देगी जो वो अन्यथा ...