हाथरस कांड: इंसाफ के लिए नागपूर से उठी आवाज़

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी की पूरी देश निंदा कर रहा है. देश में गुस्सा है और युवती की मौत पर दुख जताया जा रहा है. लेकिन इस घटना के बीच भी उत्तर प्रदेश पुलिस का अमानवीय चेहरा सभी के सामने आ रहा है. मंगलवार की देर रात जब युवती के शव को हाथरस ले जाया गया, तो तमाम विरोध के बाद भी पुलिस ने जबरन उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

हाथरस की बेटी के साथ जो हुआ उसने पूरे भारत की आंखो को नमनकर दिया पूरे देश में इसका विरोध किया जा रहा है मगर योगी सरकार के कानों पर जून तक नहीं रेंग रही है। नागपूर में समाज सेविका अनिशा शेख़ ओर मुख्तार शेख़ द्वारा इस पूरी घटना का एक अलग अंदाज़ में विरोध किया जिसमें उन्होंने में पर पट्टी बांध एकनालग अंदाज़ में विरोध किया हाथरस की बेटी के साथ इन दरिंदों ने जो हैवानियत दिखाई है उस बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार से गुहार लगाई.

बोल न सके वो, जीभ काट ली जाती हैं
देख न सके मुड़कर वो, उसकी गर्दन तोड़ दी जाती हैं।।
तमाशा बनता रहा, घर उसका उजड़ता रहा
वो भारत की बेटी बस दलित की बेटी बन कर रह जाती हैं।।
हाय! व्यवस्था तुझे शर्म क्यों न आती है
हाय! दिल्ली तू मौन क्यों हो जाती हैं ।

अनिशा शेख