छत्तीसगढ़ रायपुर में ट्रेन में बड़ा धमाका, CRPF के 6 जवान घायल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में बम धमाका हुआ है । कहा जा रहा है कि इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के छह जवान घायल हुए हैं।
ज्ञात हो कि समाचार एजेंसी एएनआई ने छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में छह सीआरपीएफ के जवान घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया है। डेटोनेटर शिफ्टिंग के वक्त डेटोनेटर गिर जाने से यह पूरी घटना हुई है। इस हादसे में एक घायल हवालदार की हालत बेहद गंभीर है।
यह पूरी घटना आज सुबह होने की जानकारी सामने आई है। यह पूरी घटना रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर हुई है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। इसी दौरान ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स में रखा डेटोनर ट्रेन की बोगी में ही ब्लास्ट हो गया।