कोरोना की झूटी खबर फैलाने पर लोकमत समाचार का पेपर जला कर बहिष्कार।
लोकमत समाचार जो नागपुर शहर ही नहीं बल्कि पूरे विर्दभ का काफी विश्वसनीय न्यूज़ पेपर माना जाता है उसी विश्वसनीय न्यूज़ पेपर ने सोमवार 07 जून 2020 को अपने नागपुर ऐडिशन मे एक न्युज़ छापी जिसमे उसने ये लिखा गया की जाफर नगर नागपुर मे एक कोरोना पोज़ीटिव पेशंट मिला है, जो की सरासर गलत खबर है लोकमत समाचार ने बगैर सच्चाई जाने एक गलत खबर को अपने पेपर मे जगह दी जिससे जफर नगर के नागरिक बहोत रोश का माहौल देखने को मिला।
पेपर में छपी इस झूटी खबर से की वजह से लोगों ने लोकमत समाचार की पर्तियं जला कर अपना विरोध ज़हिर किया और मांग की की लोकमत समाचार अपनी इस गलती को सुधारे और अपने अखबार मे रिजोइन्ड्र डाले और अगर अखबार ऐसा नही करता है तो उसका नागपुर स्तर पर बहिष्कार की मुहिम चलाई जाएगी।