नागपूर में कोरोना का कहेर,4 महीने में पहली बार मिले 100 से ज्यादा मरीज

नागपुर जिले में आज कोरोना विस्फोट हुआ बड़ी संख्या में नए कोरोना मरीज मिले जिससे नागपुरवासियों की चिंता बढ़ सकती है , पिछले 4 महीने में पहली बार यह संख्या तीन अंको को पार कर गई

पिछले 24 घंटो में कोरोना की टेस्ट संख्या में कमी रही और 1800 से ज्यादा कोरोना टेस्ट की गई

पिछले 24 घंटो में नागपूर जिले में 1814 लोगो की कोरोना टेस्ट की गई(शहर 1397+ ग्रामीण 526) जिसमे 105 कोरोना पॉजिटिव मिले( शहर 80+ ग्रामीण 25+ जिले के बाहर 0 का समावेश है) वही आज 0 मौत हुई जिसमे शहर में 0 और जिले के बाहर के 0 व्यक्ति का समावेश है

नागपूर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई ,जिले में अब कुल 515 एक्टिव मरीज है जिसमे शहर में 360 ग्रामीण में 155 और जिले के बाहर 0 का समावेश है