कोरोना वायरस: नागपुर के एक होटल से चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया, अस्पताल में भर्ती।
नागपुर, 24 मार्च (भाषा) नागपुर के उमरेड में काम करने वाले एक चीनी नागरिक को मंगलवार को हिरासत में लिया गया तथा नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चीनी नागरिक अपने देश से दिसंबर में यहां आया था। चीन में ही दिसंबर में सबसे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला सामने आया था।
उमरेद थाने के निरीक्षक विकास काले ने कहा, ‘‘हम जब एक होटल की जांच कर रहे थे तो इस व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली। उसे इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (आईजीजीएमसीएच) में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की। उन्हें अभी तक कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं दिखाई दिया है।’’ उन्होंने बताया कि चीनी नागरिक 15 मार्च से होटल में ठहरा हुआ था।