कोरोना : नागपुर में बड़ा कोरोना का खतरा, 6 नए केस आज दर्ज हुए
नागपुर : 6 नए कोरोना के मामले आज सुबह से सामने आए जो एरिया सील किए गए है उसमें इतवारी , मस्कासाथ परिसर ,किराना मार्केट, को पूरी तरह से सील किया गया है।दरअसल बताया जा रहा है के जो नए कोरोना पॉजिटिव केसेस मिले है वो सतरांजीपुरा कोटना पॉजिटिव पेशेंट की संपर्क में आए थे ।
इस पूरे क्षेत्र को विभाग फिलहाल सेनिटाइज करने का प्लान बना रहा है।
शहर में इस तरह से देखा जाए तो कुल 25 कोरोना पॉजिटिव होगये है।फिलहाल महाराष्ट्र राज्य कोरोनावायरस में बढ़ता जा रहा है। राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस 1364 अभी तक दर्ज हुए हैं ।